इंदौर। दो थानों की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलों में केस दर्ज किए हैं। तुकोगंज थाना क्षेत्र में जहां शहर के बिल्डर/कालोनाइजर से साढ़े 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने जमीन का सौदा कर किश्तों में रुपए ले लिए और बाद में यह जमीन किन्हीं दूसरे बिल्डरों को बेच दी। जब रुपए देने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं मिली तो धोखाधड़ी का शिकार बिल्डर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद तुकोगंज पुलिस ने कल प्रकरण दर्ज किया। वहीं पलासिया थाना क्षेत्र में पार्टनर ने धोखाधड़ी करते हुए कंपनी के डायरेक्टर को डेढ़ करोड़ की चपत लगा दी।
तुकोगंज पुलिस के अनुसार मामले में फरियादी संजय पिता देवेंद्र कुमार दासौत (56) निवासी सफायर ट्वीन्स 16 पीयू -4 एबी रोड है। संजय की शिकायत पर गंगाबाई पति स्व. हेमसिंह, अमृतबाई पति स्व. हेमसिंह व धन्नालाल पिता लालूसिंह के वारिगण कैलाश व अन्य सभी निवासी बड़ा बांगड़दा तहसील हातोद इंदौर के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है। संजय ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपियों से सीताबाग कालोनी स्थित उनकी जमीन का सौदा किया था। इसके चलते वर्ष 2013 से वर्ष 2020 तक व उन्हें जमीन के एवज में रु पए 11,48,01,100/- (11 करोड़ 48 लाख 01 हजार 100रुपए) किश्तों में दे चुका है। इतने रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। जब भी रजिस्ट्री का कहा जाता तो और रुपयों की मांग करते हुए आनाकानी करने लगते। काफी दिनों तक संजय को रजिस्ट्री नहीं मिली तो उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायती आवेदन दिया। बताया जाता है कि आरोपियों ने इस जमीन का सौदा किन्हीं दो बिल्डरों से कर दिया और जमीन के बदले में उनसे भी रुपए ले लिए। मामले में अधिकारियों के निर्देश पर जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। जांच के बाद पुलिस ने कल संजय की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार पलासिया पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया। कंपनी के पार्टनर ने धोखाधड़ी करते हुए यह रकम ट्रांसफर कर ली थी। पुलिस के अनुसार सुनेय जैन की शिकायत पर राकेश दुबे के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों एक फर्म में पार्टनर थे। किसी कारण से राकेश को डायरेक्टर पद से हटा दिया गया। इसके बाद भी उसने अपने पद का उपयोग जारी रखा और फर्म के खाते से डेढ़ करोड़ रुपए निकाल लिए। मामले में पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच करने के बाद केस दर्ज किया है।
इंदौर
जमीन के नाम पर और पार्टनरशिप में धोखा ... एक जगह साढ़े 11 करोड़ दूसरी जगह डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी
- 01 Sep 2021