Highlights

इंदौर

जमीन का फर्जीवाड़ा-बीजेपी नेता के बेटे ओर दोस्त के साथ ठगी

  • 13 Jun 2024

इंदौर। आसाराम बापू के बेटे नारायण सांई ओर अन्य लोगो की जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें खजराना पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे ओर उनके पार्टनर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। खजराना पुलिस ने दीनदयाल चौहान की शिकायत पर ओमराव साबले निवासी स्कीम नंबर 71 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। क
रोड़ो की जमीन की धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज किया है। दीनदयाल ने बताया कि वह प्रॉप्रट्री का काम करता है। उसने अपने दोस्त इरशाद पुत्र नासिर शाह को साथ लेकर ओमराव के साथ जमीन का सौदा किया। जिसमें 9 करोड़ 11 लाख में पूरा सौदा तय हुआ। ओमराव ने जमीन बिहाडिया में बताई। जिसमें उसने बताया कि उक्त जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। इस पर दीनदयाल ने इरशाद से बात की तो उन्होंने जमीन लेने के लिये हां कर दी। इसके बाद करीब 11 लाख रूपये आरोपी ने नकदी ओर अंकाउट के माध्यम से लेकर रख लिये। बाद में दीनदयाल ने जमीन की जानकारी निकाली तो उसमें एक हिस्सा आसाराम बापू के बेटे नारायण सांई ओर दूसरा हिस्सा कल्पना,सूर्यकात ओर रमेश पुराणिक सहित अन्य लेागो का निकला। पीडि़त ने इस मामले में क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिस पर जांच खजराना पुलिस को सौपी गई। इस मामले में आरेापी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।