इंदौर। चार साल बाद एक बार फिर दिगंबर जैन समाज और गुर्जर समाज आमने-सामने हो गए हैं। गुर्जर समाज द्वारा देवनारायण मंदिर तक जाने के लिए सीढिय़ां बनाने के लिए चूने की लाइन डालने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसके विरोध में जैन समाज के लोग गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा की मांग करते हुए शुक्रवार को एकत्र हुए। उनका कहना है कि चूने की लाइन तीर्थक्षेत्र की जमीन पर डाली गई, जबकि गुर्जर समाज का कहना है कि टेकरी पर समाज का प्राचीन मंदिर है और वहां जाने के लिए सीढिय़ां बनाई जानी हैं। इसके लिए चूने से लाइन डाली गई है।
जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है, उस पर दोनों पक्ष अपना अधिकार जता कर निर्माण करना चाहते हैं। पहले भी इस विवाद को प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में मामला न्यायालय तक भी पहुंचा। गोम्मगिरि ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश की अवेहलना करते हुए ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है। कोर्ट ने बाउंड्रीवााल बनाने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने का आदेश दिया था, लेकिन अब वहां से पुलिस हटा ली गई है। कोर्ट का आदेश पुलिस नहीं मान रही है। इसे लेकर दिगंबर जैन समाज में रोष है। 7 मई को सुबह साढ़े 9 बजे जैन समाज की गोम्मटगिरि पर आपात बैठक बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
गुर्जर समाज के कोषाध्यक्ष डालचंद गुर्जर का कहना है कि टेकरी पर भगवान देवनारायण का प्राचीन मंदिर है। जैन समाज द्वारा गलत तरीके से निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की जा रही है। इसके विरोध में 6 मई को समाज के लोग टेकरी पर एकत्र होंगे। इस स्थान पर देवनारायण मंदिर के होने से इसका नाम देवधरम टेकरी है। कांग्रेस शासनकाल में जैन समाज ने जमीन लेकर यहां गोम्मटगिरि का निर्माण किया, जबकि ट्रस्ट के पास जमीन के दस्तावेज नहीं हैं। टेकरी पर भी पुराना मंदिर है। वहां तक पहुंचने के लिए हम सीढिय़ां बनाना चाहते हैं। यदि हमें रोका गया तो प्रदर्शन किया जाएगा।
इंदौर
जमीन विवाद को लेकर दो समाज आमने-सामने
- 06 May 2023