गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में पांच लोगों को स्कॉर्पियो से कुचल दिया गया. इस घटना में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली है.
घटना श्रीपुर ओपी के मांझा चतुर्भुज गांव की है. जमीन विवाद को लेकर सोमवार को एक पक्ष ने स्कॉर्पियो से दूसरे पक्ष के पांच लोगों को कुचल दिया. इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चार लोग लहुलुहान हो गए. घटना से गांव में हर तरफ चीख-पुकार मच गई.
मृतक की पहचान 65 साल के उस्मान मियां के रूप में हुई है. जबकि घायलों में नूर आलम अंसारी, अली मियां, लड्डन अंसारी और खुर्शीद अंसारी शामिल हैं. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की. साथ ही हमलावरों को मारने पर उतारू थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद घायलों को स्थानीय मरछियां देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया में दाखिला कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है.
साभार आज तक
गोपालगंज
जमीन विवाद में 5 लोगों को स्कॉर्पियो से कुचला, एक बुजुर्ग की मौत
- 07 Nov 2023