Highlights

देश / विदेश

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में  सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया

  • 21 Jun 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि तुलीबल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर को लेकर आगे के अपडेट भी दिए जाएंगे।
वहीं, कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए जिसके बाद अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या चार हो गई। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा जिलों में पिछले 24 घंटों में तीन मुठभेड़ों में सात आतंकवादी मारे गए हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान