जम्मू। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन जिले के खूनी नाला मगरकोट के पास सुरंग निर्माण का काम शुरू होते ही वीरवार की देर रात पहाड़ दरककर नीचे आ जाने से 10 मजदूर लापता है। इसके साथ ही खोदाई में लगी मशीनरी भी दब गई है। मौके पर मौजूद दो गार्डों ने भागकर अपनी जान बचाई। बचाव कार्य जारी है। कई टीमें मौके पर डटी हैं। मलबा नीचे आने के साथ ही हाईवे पर वाहनों को रोक दिया गया है। इससे सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन रास्ते में फंस गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही रामबन उपायुक्त मसरत इस्लाम व एसएसपी मोहिता शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाकर तैयार रखा गया है ताकि मलबे में दबे मजदूरों के बाहर निकालते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि मलबे को हटाने का काम जारी है। अतिरिक्त मशीनरी भी लगाई गई है ताकि जल्द से जल्द मलबे को हटाया जा सके। एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरंग का काम शुरू होते ही दरका पहाड़, 10 मजदूर लापता
- 20 May 2022