Highlights

जयपुर

जयपुर में करवा चौथ की रात कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने की खुदकुशी

  • 22 Oct 2024

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में करवा चौथ की रात कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली. पत्नी रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कट गई तो पति ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस मामले में पुलिस भी एक बार के लिए पशोपेश में पड़ गई थी.
दरअसल, रविवार-सोमवार की रात करीब 2 बजे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक महिला के सुसाइड की सूचना मिली थी. इस पर हरमाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तभी दूसरी ओर पुलिस को महिला के पति की आत्महत्या की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों जगहों से पत्नी और पत्नी के शवों को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.  
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को हरमाड़ा इलाके में हुई, जब प्राइवेट नौकरी करने वाला घनश्याम बुनकर (38) देर से घर आया और उसकी पत्नी मोनिका (35) से कहासुनी हो गई. 
साभार आजतक