जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने बाइक पर जा रहे तीन दोस्तों को कुचल दिया और उन्हें घायल अवस्था में ही छोड़कर फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना झोटवाड़ा इलाके के जोशी मार्ग की है. इस हादसे में जो तीन युवक घायल हुए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये भी सामने आया है कि स्कॉर्पियो इतनी स्पीड में इसलिए थी क्योंकि स्कॉर्पियो में सवार लोगों का एक ढाबे पर कुछ युवकों से विवाद हुआ था और वहां पुलिस पहुंचने के बाद वो लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर तेजी से निकल आए. स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार में भगाने के दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट भी सड़क पर गिर गई.
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि देर रात तीन युवक एक बाइक पर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचल दिया. इस दौरान आस-पास खड़े लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे और किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इन युवकों की पहचान इरफान, जकर और नमाज के रूप में हुई है.
साभार आज तक
जयपुर
जयपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला
- 05 Sep 2024