Highlights

सीकर

जयपुर रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

  • 25 Feb 2025

सीकर. राजस्थान में सीकर जिले के रींगस थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सरगोठ के समीप जयपुर से खाटूश्याम जी जा रही जयपुर डीपो की रोडवेज बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आगजनी की सूचना मिलने पर बस में सवार करीब 50 सवारियों ने कूदकर जान बचाई.
आग लगने का आभास होने पर चालक ने बस को सड़क किनारे स्थित होटल के सामने खड़ा कर दिया.आग की सूचना पर रींगस नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंच कर करीब 40 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी.थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जयपुर डीपो की रोडवेज बस में आगजनी की सूचना मिली थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे जो सकुशल है.गौरतलब है कि जयपुर डीपो की रोडवेज बस खाटूश्याम जी जा रही थी जो सरगोठ के समीप पहुंचने पर आग की भेंट चढ़ गई. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से समय रहते आगजनी का पता लगा और सवारियों को सकुशल बस से उतार दिया गया.अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था.
साभार आज तक