Highlights

इंदौर

जलकर नहीं भरने पर कटेंगे नल कनेक्शन

  • 03 Apr 2023

- होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, धर्मशाला, मल्टी, टाउनशिप, शॉपिंग मॉल पर होगी कार्रवाई
इंदौर । नगर निगम ने तय किया है कि जिन लोगों पर पानी का पैसा यानी जलकर बकाया और दे नहीं रहे हैं उनके नल कनेक्शन काट दिए जाएं। इसको लेकर जलप्रदाय विभाग के अफसरों को निर्देश जारी हो गए हैं। अफसर आज से अपने-अपने जोन अंतर्गत होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज गार्डन, धर्मशाला, मल्टी, टाउनशिप, शॉपिंग मॉल व अन्य बड़े संस्थानों पर वसूली के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान जलकर के बल्क कनेक्शन की बकाया राशि जमा नहीं करने वाले लोगों के नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। इधर, राजस्व विभाग के बिल कलेक्टर को वार्ड में 3 दिन तक रोज 1 लाख रुपए बकाया संपत्तिकर वसूलने का टारगेट दिया गया है।
बकाया राशि वसूलने को लेकर मुहिम चलाएंगे
वित्तीय वर्ष 2022-23 तीन दिन बाद यानी 31 मार्च को समाप्त हो गया है।  इसके चलते निगम ने बकाया संपत्तिकर, जलकर और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुल्क वसूलने को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। एक तरफ जहां बकाया संपत्तिकर न देने वाले करदाताओं की संपत्ति पर ताले लगाकर सील किया जा रहा है वहीं अब जलकर की बकाया राशि जमा न करने वाले लोगों के नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। इसको लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के 19 जोन पर तैनात जलप्रदाय विभाग के सहायक यंत्रियों और उपयंत्रियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह अफसर अपने-अपने जोन में जलकर के बल्क कनेक्शन की बकाया राशि वसूलने को लेकर मुहिम चलाएंगे।
 जलकर बल्क कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी
इसके चलते  शॉपिंग मॉल व अन्य बड़े संस्थान सहित शहर के अन्य जगहों पर बल्क नल कनेक्शन की जलकर की बकाया राशि वसूलने जाएंगे जो बकाया राशि जमा नहीं कराएंगे, उनके खिलाफ सख्ती बरतने के साथ जलकर बल्क कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। सहायक यंत्री और उपयंत्री को हिदायत दी गई है कि किसी भी परिस्थिति में बल्क नल कनेक्शन की 100 प्रतिशत राशि से कम की वसूली नहीं की जाए। हालांकि जलकर के बल्क कनेक्शन सहायक यंत्री और उपयंत्री अपने जोन की राशि के साथ कचरे के बल्क खाते में आने वाले होटल, रेस्टोरेट, मैरिज की बकाया राशि भी वसूलने के आदेश गार्डन, धर्मशाला, मल्टी, टाउनशिप, राजस्व अमले को दिए हैं।