Highlights

ग्वालियर

जलकर वसूली-निगम ने कुर्क कर ली भैंस

  • 03 Mar 2022

ग्वालियर। जलकर का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली के लिए नगर निगम ने कुर्की अभियान शुरू किया है। बुधवार को इस अभियान में दिलचस्प वाकया सामने आया। यहां दर्पण कालोनी में रहने वाले राजेंद्र पाल के यहां 82,896 रुपए की बकाया वसूली करने पहुंची टीम ने राशि भुगतान न करने पर उपभोक्ता के घर पर बंधी भैंस कुर्क कर लाल टिपारा गौशाला में भेज दी। यह अपनी तरह का पहला मामला है।
उधर दीनदयाल नगर में रहने वाले दीनानाथ पाल ने 67355 रुपए का बिल जमा कराया तो टीम ने उऩकी भैंस और चारपहिया वाहन मुक्त कर दिया। इसी तरह अजमेर पाल ने 77800 रुपए की बकाया राशि का मौके पर भुगतान किया तो निगम के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता और उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने उऩकी भैंस को मुक्त कर दिया। बुधवार को की गई कार्रवाई से निगम को 747876 रुपए की राशि नगद मिली है।
निगमायुक्त किशोर कन्याल ने जलकर वसूली का टारगेट अपर आयुक्त से लेकर उपयंत्री तक तय कर दिया है। इस पर टीम जलकर के बकायादारों पर एक्शन लेने के लिए निकली। उपयंत्री सुशील साहू सहित निगम के अधिकारी दोपहर में मौके पर पहुंचे। यहां पर मकानों में दो से तीन कनेक्शन मिले। इन्हें काटा गया।