Highlights

भोपाल

जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, दिल्ली में मोदी-शाह से मिले CM डॉ. मोहन यादव; केंद्र से मिलेंगे 5,727 करोड़ रुपए

  • 23 Dec 2023

भोपाल । मध्यप्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर वे वापस भोपाल आ गए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरी झंडी मिल गई है। अब कभी भी मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
शुक्रवार को दिल्ली में सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा - राजेन्द्र शुक्ल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के मुद्दों पर बातचीत की गई। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को 5727 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की है।
MP को केंद्र ने दी ₹5727 करोड़ की अतिरिक्त राशि
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को 5727 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की है। यह राशि शुक्रवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात और विकास कार्यों के लिए तय प्राथमिकताओं पर चर्चा के बीच जारी हुई है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बताया कि आगामी उत्सवों और नए साल के मद्देनजर केंद्र ने विभिन्न सामाजिक कल्याण उपायों और बुनियादी ढांचे के विकास योजनाओं के वित्त पोषण के लिए यह राशि दी है। इससे राज्य सरकारों को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए पीएम मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति हृदय से आभार व्‍यक्‍त करता हूं।