इंदौर। नगर निगम के द्वारा बनवाई जा रही पानी की नई टंकियों के साथ जल वितरण की लाइन डालने के काम में लापरवाही का दौर जारी है। इस काम में हो रहे अनावश्यक विलंब को देखते हुए एक बार फिर नगर निगम के द्वारा ठेकेदार कंपनी को चेतावनी देकर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया गया है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा पेयजल टंकी निर्माण, जलप्रदाय व अमृत योजना की समीक्षा बैठक ली गई।
विदित हो कि रामकी कंपनी को अमृत योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानो पर 27 पेयजल टंकी निर्माण का कार्य एवं टंकियों की फीडर लाईन डालने का कार्य सौंपा गया है। समीक्षा के दौरान राम की कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 27 पेयजल टंकियों का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, जिसमें से 4 पेयजल टंकियां सिरपुर, तपेश्वरी बाग, गांधी नगर एवं टिगरियां बादशाह में आंशिक निर्माण कार्य शेष है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उक्त कार्य को आयुक्त द्वारा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुत जानकारी पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा पेयजल टंकियों से जल वितरण लाईन डालने का कार्य अत्यंत धीमा होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य की गति बढाने के निर्देश दिये गये। कार्य में सुधार नही होने की स्थिति पर एल एंड टी कंपनी पर अनुबंध व नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। इसके साथ ही कंपनी के प्रतिनिधि को आगामी 15 अगस्त के पूर्व शहर में 7 स्थान पर पेयजल टंकी जिनमें लसूडिया मोरी, समर पार्क, मित्रबंधु नगर, हारून कालोनी, कुलकर्णी का भटटा, बिचैली मर्दाना, बाणगंगा का आगामी 15 अगस्त तक जल वितरण लाईन का कार्य पूर्ण कर 15 अगस्त से उक्त सात पेयजल टंकियो से जल प्रदाय आरंभ करने के भी निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही निगम निधि से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत देवगुराडिया व कनाडिया साईट पर पेयजल व्यवस्था के लिये कार्य किया जा रहा है, जिसकी भी आयुक्त द्वारा समीक्षा की गई तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देवगुराडिया व कनाडिया साईट पर जल वितरण हेतु बायपास से डाली जाने वाले लाईन का कार्य तत्काल शुरू करने के भी निर्देश दिये गये।
इंदौर
जल वितरण लाइन डालने के काम में लापरवाही, ठेकेदार कंपनी को दी चेतावनी
- 07 Aug 2021