Highlights

इंदौर

जल समस्या- अधिकारी आते हैं, देखकर चले जाते हैं, कुछ नहीं होता

  • 18 Aug 2021

इंदौर। जल संसाधन मंत्री मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र एक गांव में पिछले 6 से 8 महीने से जल की समस्या बनी हुई है। सांवेर विधानसभा इंदौर जनपद के ग्राम पंचायत असरावद बुजुर्ग की सात मिल इंदिरा आवास बस्ती क्षेत्र के बोरिंग और हैंडपम्प में लाल पानी आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ अधिकारी आते हैं और सांत्वना देकर चले जाते हैं। कुछ नहीं होता है। कांग्रेस नेत्री रीना बोरासी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सांत्वना देते हुए जल्द इस समस्या को हल करने की बात कही।
असरावद बुजुर्ग की सात मिल गांव की जनसंख्या लगभग 2 हजार है। जहां पर डेढ़ सौ से अधिक परिवार इस समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ सालों पहले नजदीक में लगी एक चॉकलेट फैक्ट्री से यह पानी अब बोरिंग में आने लगा है, लेकिन जनप्रतिनिधि अब इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पानी देखकर ग्रामीण पीना तो दूर कपड़े, बर्तन धोने में भी सोचते हैं।
चर्म रोग की समस्या आने लगी है
ग्रामीणों का कहना है कि नेता लोग यहां सिर्फ वोट मांगने आते है। चुनाव के बाद कोई सुध लेने नहीं आता है। लाल पानी से बच्चे, बुजुर्ग समेत सभी में धीरे-धीरे चर्म रोग की समस्या होने लगी है। मामला संज्ञान में आते ही कांग्रेस नेत्री रीना बोरासी मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों को सांत्वना देते हुए जल्द इस समस्या को हल करने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जल संसाधन मंत्री को अपने विधानसभा की चिंता नहीं है।