शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज 'जवान' का क्रेज जबरदस्त चल रहा है. भारत में 'जवान' सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. यहां तो साउथ से लेकर नॉर्थ तक फिल्म धुआंधार कमाई कर ही रही है, मगर विदेशों में भी दर्शक 'जवान' के लिए क्रेजी हैं. गुरुवार को रिलीज हुई शाहरुख की ये फिल्म इंटरनेशनल मार्किट में हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है.
इंडियन फिल्मों की बड़ी इंटरनेशनल मार्केट्स में 'जवान' ने पहले वीकेंड से ही धमाका करना शुरू कर दिया दिया. यूके और यूएसए में शाहरुख की फिल्म ने सीधा उस स्टार को टक्कर देनी शुरू कर दी है, जिसे खुद इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा इंडियन स्टार माना जाता है. सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई और अब तमिल सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 'जेलर' ने यूके-यूएसए में भी दमदार कमाई की थी. लेकिन अब 'जवान' सिर्फ पहले वीकेंड में ही इसे पीछे छोड़ चुकी है.
शाहरुख की फिल्म ने यूके में पहले वीकेंड पर 1.35 मिलियन पाउंड (14 करोड़ रुपये) से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. यूके में पहले वीकेंड सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म 'पठान' है. इसने पहले वीकेंड में 1.96 मिलियन पाउंड (लगभग 20 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया था. लेकिन बुधवार को रिलीज हुई 'पठान' के वीकेंड में 5 दिन थे और गुरुवार को आई 'जवान' का कलेक्शन 4 दिन का है.
साभार आज तक
मनोरंजन
'जवान' बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
- 13 Sep 2023