शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' को बॉक्स ऑफिस पर बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगर यह फिल्म पब्लिक को इंप्रेस करने में कामयाब रही तो शुरुआती तीन दिनों में यह आंकड़ा आसमान छूता नजर आ सकता है। फिल्म सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज हो रही है और एडवांस बुकिंग के लिए ऐसी होड़ मची हुई है कि कई सिनेमाघरों में तो शोज ऑलरेडी हाउसफुल हो चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि जवान का आज के हिसाब से एडवांस बुकिंग स्टेट क्या है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान तीन भाषाओं में रिलीज होने जा रही है और इसे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स हिंदी वर्जन के जरिए मिल रहा है। अब तक उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक रिलीज वाले दिन फिल्म का 21 करोड़ 14 लाख रुपये का बिजनेस करना तय है। हालांकि यह आंकड़ा आने वाले वक्त में और भी बेहतर होता नजर आ सकता है क्योंकि फिल्म की रिलीज में अभी 2 दिन का वक्त और बाकी है।
बता दें कि फर्स्ट डे के लिए अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोग एडवांस में टिकट बुक कर चुके हैं। यानि फिल्म का पहले दिन 21 करोड़ का बिजनेस तो होना ही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को पहले दिन 40 लाख रुपये की ओपनिंग मिल सकती है। हालांकि यह अभी सिर्फ एक अनुमान भर है। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान की यह फिल्म बॉलीवुड की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन जाएगी। बता दें कि एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ऑलरेडी कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
जवान - हैरतअंगेज हैं एडवांस बुकिंग के नए आंकड़े
- 05 Sep 2023