Highlights

इंदौर

जवाहर मार्ग और एमजी रोड पर जारी रहेगा वन-वे

  • 23 Jan 2024

इंदौर। जवाहर मार्ग और एमजी रोड पर वन-वे जारी रहेगा। कुछ लिंक रोड पर बैरिकेड्स लगाकर कार की एंट्री बंद होगी। साथ ही कुछ जगह चौड़ी करण का प्रस्ताव है। ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके।
दरअसल, जवाहर मार्ग और एमजी रोड पर वन-वे ट्रैफिक ट्रायल पंद्रह दिन पहले शुरू हुआ था। 7 दिन तक ट्रायल रन चला और फिर इसे लेकर बैठक हुई। जिसमें अलग-अलग सुझाव व्यापारियों ने दिए।
इससे पहले एक सप्ताह पूरा होने के बाद पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वन वे से जवाहर मार्ग पर 80 तो एमजी रोड पर 55 प्रतिशत तक जाम घट गया। साथ ही माना था कि दोनों सडक़ों के सभी कट पॉइंट पर स्थिति खराब है। यहां वाहन चालक गुत्थमगुत्था हो जाते हैं। पुलिस ने सुझाव दिया था कि लिंक सडक़ों के कब्जे हटाकर ट्रैफिक की राह आसान करनी होगी। जहां ट्रैफिक फ्लो ज्यादा है, वहां सिग्नल टाइम बढ़ाना होगा।
पुलिस ने रिपोर्ट में बताया था कि सबसे बड़ी परेशानी इन दोनों मार्गों पर सीधे तौर आकर जुड़ रहे 38 कट पॉइंट हैं। कनेक्टिंग मार्गों पर खुदाई, निर्माण कार्य और अतिक्रमण मुख्य बाधा हैं। इनमें सुधार के बाद काफी हद तक लोगों को परेशानी नहीं होगी। कॉलोनी की सडक़ों के इलाके में लोगों को ट्रैफिक सेंस के लिए जागरूक करना होगा।
बता दें जवाहर मार्ग पर वन वे में नंदलालपुरा से राज मोहल्ला तक करीब 1.8 किमी के रूट पर वाहन चालक नंदलालपुरा से राज मोहल्ला तरफ जा सकते हैं, उधर से आ नहीं सकते। इस मार्ग पर 19 टी-पॉइंट जुड़ते हैं। इस पर रोजाना करीब 4.5 लाख वाहनों की आवाजाही होती है।