वहीं महल कचहरी क्षेत्र के रहवासियों ने नगर निगम टीम के पहुंचने पर किया जमकर हंगामा
एक परिवार ने खुदकशी की धमकी भी दी
इन्दौर। शहर में रोड चौड़ीकरण को लेकर बाधक मकानो और दुकानों को नगर निगम द्वारा तोड़ने से वहां के रहवासियों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों के काम धंधे चौपट हो गए हैं।
दो साल से कोरोना की वज़ह से लॉकडाऊन होने पर पूरे देश मे हाहाकार मचा था। लोग बेरोजगार हो गए थे,और कुछ परिवारो ने तो अपना सब कुछ गंवा दिया था। अब ऐसी स्थिति में शहर में रोड चौड़ीकरण को लेकर फिर लोगों सामने जो स्तिथि बन रही है, सच में वो दयनीय है। क्योंकि जहां रोड चौड़ीकरण में बाधक मकानों, दुकानों को हटाया जा रहा है उस क्षेत्र में मकान के साथ-साथ दुकाने भी है। जो वहां के रहवासियों के जीवन को अस्त व्यस्त कर रही है। महल कचहरी में जब नगर निगम की टीम बाधक मकानों, दुकानों को हटाने पहुंची तो वहां के रहवासियों ने जमकर हंगामा किया। एक दुखित महिला ने तो पूरे परिवार सहित आत्महत्या की धमकी भी दे दी। जिन परिवारों की मकान, दुकान ढह दिये जायेंगे, वो क्या काम धन्धा करेंगे, कैसे जिएंगे यह भी एक बड़ा सवाल है।
इंदौर
जवाहर मार्ग से पगनीसपागा रिवर साइड रोड बनने के लिये बाधक मकानों को हटाने पहुंची निगम की टीम
- 08 Oct 2021