Highlights

इंदौर

जहर खाकर दोस्त को किया कॉल, अस्पताल लेकर पहुंचा तब तक मौत

  • 28 Aug 2023

इंदौर। मल्हारगंज इलाके में रहने वाले एक युवक ने रविवार दोपहर घर के पास जहर खा लिया। उसने जहर खाने के बाद दोस्त को कॉल किया। उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया। देर शाम यहां युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक विनय (23) पिता किशोर राठौर निवासी इंद्रानगर को उसका दोस्त दीपक रविवार दोपहर एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। दोस्त ने बताया कि विनय ने जहर खाने के बाद अपने कुछ दोस्तों को कॉल किये। दो दोस्तो ने कॉल नहीं उठाया तो तीसरे नंबर पर मुझे कॉल किया और बताया कि उसने जहर खा लिया है।
इसके बाद दीपक ने विनय के भाई अंकुर को कॉल किया ओर जानकारी दी। दोनों मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। पुलिस के मुताबिक अभी परिवार के बयान नहीं हो पाए हैं। विनय कपड़ा मार्केट में शॉप पर काम करता है। परिवार में भाई अंकुर एक बहन और माता-पिता हैं। पुलिस के मुताबिक परिवार के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
एक अन्य ने भी जहर खाकर दी जान
एमजी रोड इलाके में रहने वाले रिटायर्ड कॉलेज प्रोफेसर के बेटे ने भी जहर खाकर जान दे दी। देर शाम उसे अस्पताल लेकर आया गया। यहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक योगेश (45) पिता दतात्रय गडक़ निवासी सालवी बाखल को उनके पिता रविवार देर शाम अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उनकी मौत हो गई। योगेश का कुछ सालों पहले पत्नी से तलाक हो गया। जिसके बाद उन्होंने काम करना भी छोड़ दिया। बाद में वह तनाव में रहने लगे। संभवत: इसी कारण से उन्होंने यह कदम उठा लिया। योगेश के पिता दतात्रय होल्कर कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। एक बेटे राजू की करीब 20 साल पहले इलाके में ही हत्या हो चुकी है। परिवार में तीन बेटियां है। पुलिस के मुताबिक अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले में जांच की जा रही है।