इंदौर। जिस दुकान में हम्माल काम करता था, उसी में हम्माल ने अपने साथी के मिलकर एल्युमीनियम के 21 बंडल चुरा लिए। चोरी के बंडल की कीमत सवा लाख रुपए बताई गई है। इन बंडलों को खरीदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रावजी बाजार थाने में 11 सितम्बर को फरियादी शंकरलाल पिता नाथूलाल अग्रवाल निवासी व्यंकटेश विहार कालोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान से आए दिन एल्युमिनियम के बंडल चोरी हो रहे हैं। फरियादी ने दुकान में हम्माली करने वाले विनोद पर शंका जाहिर की थी। इस पर पुलिस ने विनोद वर्मा निवासी साउथ तोड़ा को गिरफ्तार किया।
विनोद ने अपने साथी गम्मू खान निवासी दौलतगंज के साथ चोरी करना कबूला। पुलिस ने गम्मू को भी पकड़़ा है। आरोपियों ने चोरी का माल खरीदने वाले बिंटू उर्फ पिंटू भारद्वाज निवासी नंदबाग मेन रोड, रामकृष्ण राठौर निवासी सुदामा नगर, बुरहानुद्दीन वहीवाला निवासी गुलजार कालोनी को गिरफ्त में भी लिया।
इंदौर
जहां करता था काम, वहीं कर ली चोरी, साथी के साथ मिलकर की थी वारदात, खरीदार भी धराया
- 07 Oct 2023