Highlights

इंदौर

जुआकांड में रिश्वत लेने वाले विजय नगर थाने के एसआइ और सिपाही निलंबित

  • 19 Jun 2023

इंदौर। नाबालिग को जुआकांड में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत लेने वाले विजय नगर थाने के एसआइ संजय धुर्वे और सिपाही मुकेश लोधी को डीसीपी जोन-2 अभिषेक आनंद ने निलंबित कर दिया है। डीसीपी ने थाने से सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा लिए हैं।
विजय नगर थाना के पुलिसकर्मियों ने तीन बच्चों को पकड़ा था। आरोप लगाया कि बच्चे मेघदूत चौपाटी पर आनलाइन जुआ खेल रहे थे। एक बच्चे के पिता की कोरोना में मृत्यु हो गई है। उसके चाचा आशीष जादौन से एसआइ धुर्वे ने 20 हजार रुपये मांगे। आशीष ने एटीएम से रुपये निकालकर रिश्वत दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे रुपये देते हुए
इसके बाद आशीष जादौन ने पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को शिकायत कर दी। अफसरों ने जांच करवाई और थाने के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए। आशीष रुपयों से भरा बैग देते हुए नजर आ गया। शनिवार को डीसीपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। पकड़ने वाले खुफिया सेल के पुलिसकर्मियों की जांच चल रही है।