Highlights

इंदौर

जुआ खेलते वक्त चीटिंग की शंका मैं किया गया था जानलेवा हमला

  • 24 Jun 2021

इंदौर। खजराना क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक पर हुए जानलेवा हमले में जांच के बाद हमले की सही वजह सामने आई है। आरोपी और फरियादी मैं जुआ खेलते वक्त चीटिंग की शंका में झगड़ा हुआ और आरोपी ने फरियादी पर चाकू से हमला कर दिया घटना बीते शनिवार की है आरिफ बेग पिता अजीज उम्र 30 वर्ष निवासी जलाल कॉलोनी खजराना और नीरू पिता कैलाश उम्र 20 वर्ष निवासी जागृति नगर दोनों खजराना स्थित खाली मैदान बनी एक सुनसान बिल्डिंग मैं रात 11:30 बजे जुआ खेल रहे थे जुआ खेलते वक्त दोनों मैं ताश के पत्तों से चैटिंग करने की बात को लेकर विवाद हुआ और नीरू ने आरिफ बेग के सीने में चाकू घोंप दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था पुलिस पहले इस मामले को आपसी रंजिश मान कर चल रही थी बाद जांच रिपोर्ट से पता चला कि मामला जुआ खेलते वक्त झगड़े की वजह से हुआ है पुलिस डॉक्टर की रिपोर्ट और जांच के बाद दोनों के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है वही नीरू पर धारा 307  जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है पुलिस ने आरोपी से हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू बरामद कर लिया है।