इंदौर। केंद्र सरकार के द्वारा कपड़े और रेडिमेड वस्त्रों पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने को लेकर देशव्यापी आवाज बुलंद की जा रही है। इसी विरोध की कड़ी में बुधवार को राजवाड़ा क्षेत्र में इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने दुकानों के आगे थाली बजाकर शासन का ध्यान आकर्षित कराया। व्यापारियों ने माता अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर ज्ञापन रखकर जीएसटी कौंसिल और केंद्र सरकार को सद्बुध्दि देने की कामना की। बाद में वहां उपस्थित पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पद्मश्री सुमित्रा महाजन को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपकर वित्त मंत्री से इस विषय मे चर्चा कर बढ़ा हुआ जीएसटी वापस लेने की मांग की।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर ने बताया कि करीब सवा 12 बजे खाली थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर महाराज क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन, मंत्री कैलाश मूंगड़, उपाध्यक्ष रजनीश चौरडिय़ा, अरुण बाकलीवाल, इंदौर रेडिमेड वस्त्र निमार्ता संघ के अध्यक्ष आशीष निगम ने भी उपस्थित होकर थाली बजाओ आंदोलन का समर्थन किया। निगम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कपड़ा और गारमेंट्स उद्योग से सरकार ने बढ़ी जीएसटी वापस नहीं ली तो हम उग्र आंदोलन करेंगे लेकिन बढ़े हुए जीएसटी को कतई स्वीकार नही कर सकते हैं। यह आम जनता पर बहुत बड़ा बोझ है और इससे पूरी इंड्रस्ट्रीज ही मर जाएगी।
काले कपड़े पहन करेंगे विरोध
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि यह हमारी लड़ाई का आज पहला कदम है। अगले चरण में इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन 18 दिसंबर को शहरभर के सभी गारमेंट्स दुकानदार काले कपड़े पहनेंगे और अपनी दुकान पर प्रदर्शित गारमेंट्स भी काले वस्त्र लगाकर विरोध करेंगे। इस मौके पर कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष हंसराज जैन ने कहा कि यह आंदोलन अब बड़ा रूप लेने जा रहा है। हम सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों और सांसदों के साथ समन्वय बनाने का काम कर रहे हैं। मंत्री कैलाश मूंगड़ ने कहा कि शासन नहीं माना तो हम देश के 25 करोड़ लोग जो इस व्यवसाय से सबद्ध है वह चुनाव में नोटा का बटन दबाएंगे।
रिटेल गारमेंट्स व्यापारियों का मानना है कि सरकार को वास्तविक हालात को समझना जरूरी है। बाजारों में नोट बंदी और फिर दो लाकडाउन के चलते आर्थिक मंदी बनी हुई है। आम क्रेता पर बढ़ी जीएसटी से महंगाई का बोझ आएगा। जीएसटी बढ़ोतरी का विरोध का शंखनाद बजाकर किया जाएगा।
इंदौर
जीएसटी बढ़ोतरी रिटेल गारमेंट्स व्यापारियों ने थाली बजाकर किया विरोध, सरकार नहीं मानी तो उग्र होगा आंदोलन-आशीष निगम
- 16 Dec 2021