Highlights

इंदौर

जीएसटी व ई-वे बिल को लेकर हमारी लड़ाई केंद्र से है, कपड़ा व्यापारी संगठनों की बैठकें, कहा हमारी मांगें विधायकों से नहीं सांसदों से होगी

  • 15 Dec 2021

इंदौर। 5 फीसदी जीएसटी को 12 फीसदी करने तथा ई-वे बिल को लेकर अब इंदौर के साथ मप्र के कपड़ा व्यापारी मुखर होने लगे हैं। सोमवार को देवी अहिल्या चेम्बर ऑफ कॉमर्स की इस लेकर हुई बैठक के बाद मंगलवार को मप्र वस्त्र व्यापारी महासंघ व एमटी क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में इंदौर सहित मप्र के कई कपड़ा व्यापारी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में 5 फीसदी जीएसटी को 12 फीसदी करने तथा ई-वे बिल का पुरजोर विरोध किया। सभी ने माना कि यह लड़ाई सीधे केंद्र से इसलिए इतनी आसान नहीं है। इसके लिए देशभर के कपड़ा व्यापारियों को एकजुट होकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना होगा।
एमटी क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन ने कहा कि कपड़ा व्यापारी सभी सांसदों को अपने पक्ष में करके जीएसटी कौंसिल पर दबाव बनाएं। जीएसटी फिर से 5 फीसदी हो जाए यह कोशिश करें। यह लड़ाई ज्यादा कठिन है क्योंकि इस लड़ाई में हमें केंद्र सरकार से लडऩा है। जीएसटी के साथ-साथ ई-वे बिल भी चालू हो गया है। ई-वे बिल से भी हमारे कपड़ा व्यापार में परेशानी आएगी क्योंकि कपड़ा व्यापार का स्वभाव अलग तरह का है। दूसरी आइटम थोक में आती है लेकिन कपड़े का ऐसा संबंध है कि हर जगह से गरीब व्यापार करता है और गठान बांधकर बेचता है। ऐसे में ई-बिल की क्या पोजिशन रहेगी समझा जा सकता है। जब तक हम संगठित नहीं होंगे हम कोई लड़ाई जीत नहीं सकते। बैठक में मोबाइल पर लालवानी को दिया धन्यवाद जैन ने कहा अभी हमें राजनीतिक दबाव बनाना होगा। यह काम विधायकों से नहीं होगा। आप सभी लोगों को अपने यहां जो-जो सांसद हैं उन्हें ज्ञापन दें। उन्हें अपनी कठिनाई रूबरू जाकर बताएं।
बैठक में एमटी क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के मंत्री कैलाश मूंगड़, जीएसटी संघर्ष समिति के संयोजक रजनीश चौरडिया व प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल ने भी इसका कड़ा विरोध किया। बैठक में मुख्य रूप से बैरागढ़, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, कटनी, सतना, जबलपुर, ग्वालियर, मनासा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, खरगोन सहित अन्य शहरों के प्रतिनिधि शामिल थे। उधर, इंदौर रिटेल गारमेंट एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि ॠरळ की वृद्धि के विरोध की शुरूआत थाली और हेंगर बजाकर करेंगे। 15 दिसंबर को शहर के रिटेल कारोबारियों द्वारा 12.15 बजे सभी बाजारों में थाली बजाई जाएगी।