भोपाल। करोंद मंडी के पास शनिवार देर रात करीब सवा बजे एक दुकान के अंदर आधा शटर गिराकर जुआ खेल रहे एक एएसआई, तीन हवलदारों को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। चारों पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर आठ अन्य जुआरियों के साथ जुआ खेल रहे थे। देर रात हुई दबिश में पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते देख क्राइम ब्रांच की टीम भी हैरान रह गई।
एक सटीक सूचना के बाद शनिवार देर रात करीब सवा बजे क्राइम ब्रांच ने जुए की फड़ पर दबिश दी थी। ये जुआ करोंद मंडी के पास टीन शेड के नीचे खिलाया जा रहा था। टीम जब यहां पहुंची तो एक दुकान का आधा शटर खुला मिला और अंदर लाइट जलाकर कुछ लोग जमीन पर बैठे थे। टीम अंदर दाखिल हुई तो यहां वर्दी पहनकर चार पुलिसकर्मी आठ अन्य जुआरियों के साथ जुआ खेलते मिले। हैरानी की बात ये है कि पुलिसवालों को छोड़ दिया गया और 8 अन्य आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 26,650 रुपए और ताशपत्ते जब्त किए हैं। आरोपियों में सुलेमान खान, राम सिंह, मनीष सिंह, मोहम्मद नाजिम, भगवान सिंह, दयाशंकर, रामनारायण सिंह और नावेद खान शामिल हैं। एएसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि जुए की ये फड़ राजेश शर्मा करीब आठ दिन से लगा रहा था, जिसकी पुलिस को तलाश है।
भोपाल
जुए के खेल में पुलिस की भागीदारी
- 02 Aug 2021