Highlights

मनोरंजन

नोरा फतेही गवाह तो मैं आरोपी क्यों?, जैकलीन फर्नांडिस ने ईडी पर उठाया सवाल

  • 25 Aug 2022


मनी लॉन्ड्रिंग केस में सह-आरोपी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स स्वीकार करने से लेकर ईडी के आरोपों तक पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ईडी की तरफ से लगाए गए आरोपों को दुर्भावन से प्रेरित और शक्ति का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि मैं खुद एक पीड़ित हूं, जो सुकेश की ठगी का शिकार हो गई।  जैकलीन ने कहा कि मैं सुकेश चंद्रशेखर के गिफ्ट्स और 'राजनीतिक ताकत' के प्रभाव में ठगी गई और एक महिला के तौर पर मेरा जो नुकसान हुआ है, उसे पैसे से नहीं आंका जा सकता है।
सुकेश की जालसाजी की पीड़ित
36 वर्षीय जैकलीन की 7. 2 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट कुर्क करने के साथ ही ईडी ने अपनी चार्जशीट में पिछले सप्ताह उन्हें आरोपी बनाया था। इसके खिलाफ 22  अगस्त को दायर अपील में अभिनेत्री ने कहा है कि मैं खुद ठग सुकेश की जालसाजी की पीड़ित हूं और ईडी को मानवीय पहलुओं का ध्यान रखते हुए इस पर विचार करना चाहिए। ईडी ने अभी जैकलीन के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है।
वकील प्रशांत पाटिल द्वारा फाइल की गई अपील में कहा गया है, "कनेक्शन बनाने के लिए मिले कुछ गिफ्ट्स मिलने की वजह से इस तथ्य की उपेक्षा नहीं की जा सकती है सुकेश चंद्रेशखर ने जैकलीन को धोखा दिया है। रिकॉर्ड्स साफ-साफ इस धोखे के बारे में बताते हैं। दुर्भाग्य से ईडी का रवैया काफी मकैनिकल और प्रेरित लगता है, इसलिए वह इस तथ्य के प्रति अंधा हो गया है कि प्रतिवादी (जैकलीन) ने जो खोया है उसे पैसे से नहीं तौला जा सकता है।" जब्त की गई फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में जैकलीन ने कहा कि यह रकम मेरे खून-पसीने की कमाई है, जो मैंने बॉलीवुड में लंबे समय से काम के दौरान कमाया था और यह मेरे पास तब से है जब मैं यह भी नहीं जानती थी कि सुकेश चंद्रशेखर नाम का कोई शख्स इस समय दुनिया में मौजूद है। उन्होंने कहा कि फिक्स्ड डिपॉजिट को मैंने मैच्युरिटी के बाद फिर से इन्वेस्ट किया था। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान