फिल्म 'जुगजुग जियो' में पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक का गाना 'नच पंजाबन' कॉपी करने का आरोप लगने के बाद टी-सीरीज़ ने बयान जारी किया है। बकौल कंपनी, उसने 'कानूनी तरीके से गाने के अधिकारी हासिल किए' हैं। टी-सीरीज़ ने कहा, "गाना रिलीज़ होने के बाद सभी प्लैटफॉर्म्स पर क्रेडिट दिए जाएंगे।" अबरार ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
मनोरंजन
जुगजुग जियो' के लिए पाक गायक का गाना कॉपी करने का आरोप लगने के बाद टी-सीरीज़ ने दिया जवाब
- 24 May 2022