Highlights

इंदौर

जागरूक एवं सतर्क नहीं है तो सायबर अपराध का शिकार कोई भी हो सकता है

  • 21 May 2024

इंदौर। सायबर जागरुकता को लेकर डा.वरुण कपूर अति,पुलिस महानिदेशक की कार्यशाला उत्कर्ष एकेडमी में आयोजित की गई। इस कार्यशाला मे  सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।
कार्यशाला में मुख्य रूप से एकेडमी के सीटी हेड चुनिन्दर कुमार,आयुष पाण्डे एवं सतेंद्र कुमार उपस्थित थे। डा.कपूर ने संबोधित करते हुए कहा कि सायबर बुलिंग,फिशिंग,स्पम ईमेल, सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाना ,फर्जी बैक के काल सायबर क्राइम की श्रेणी में आते हैं। इस तरह के  सायबर अपराध  तेजी से बढ़ रहे हैं। इंटरनेट का उपयोग सभी आयुवर्ग के लोगों द्वारा किया जा रहा है । यदि जागरूक एवं सतर्क नहीं है तो सायबर अपराध का शिकार कोई भी हो सकता है । विशेषकर सायबर अपराधियों के निशानेे पर महिलायें और बच्चें होते है ं। इन अपराधों को नियंत्रित करने के लिये सरकारों द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। कानून भी बनाये जा रहे हैं, लेकिन जनता को भी जागरूक होना होगा । सायबर अपराधों के पीछे ब्लेकमेलिंग, धमकी, बदले की भावना, लालच, सूचना प्राप्त करना इत्यादि उद्देश्य होते हैं। कई बार नौकरी एवं आर्थिक लाभ का लालच देकर व्यक्ति को फंसाया जाता है । इससे बचना है तो कभी भी अपनी निजी जानकारी
अनजान के साथ शेयर न करें । कई बार बैंक प्रतिनिधि बनकर आपके डेबिट कार्ड एक्सपायर होने का बोलकर अथवा केेवाईसी अपडेट करने क े नाम पर जानकारी मांगी जाती है, जबकि बैंक/वित्तीय संस्थान फोन पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगता और न ही कोई सुविधा प्रदान करता है । ऐसे कॉल का कोई प्रतिउत्तर न देवें और तुरंत बंद कर देवें । ई-मेल, मोबाईल नम्बर, बैंक खाते,
क्रेडिट/डेबिट कार्ड नम्बर, पिन नम्बर, ओटीपी इत्यादि किसी को न बतावें । प्रलोभन वाले ईमेल/मेसेज इत्यादि को अनदेखा करें । सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीर न डालें। अपनी प्रायवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें । सेंटिग्स ऐसी रखें कि आपसे जुड़े लोग ही देख सके । अनजान उन तक न पहुॅंच सके । कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं के पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी डा.कपूर ने दिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभूति व्यास एव योगेश को डॉं. कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में एकेडमी हेड सत्येन्द्र कुमार द्वारा डॉं. वरूण कपूर को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यशाला में नीति दण्डोतिया, निरीक्षक पूनम राठौर सहित एकेडमी का स्टाफ भी उपस्थित रहा।