इंदौर। बुधवार की दोपहर में खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस का कहना है कि यह हत्या हैं या आत्महत्या इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट में ही हो ाकेगा। कंपेल पुलिस चौकी के अनुसार बुधवार दोपहर ग्राम नयापुरा उदय नगर रोड़ के जंगल के पेड़ पर एक युवक की लाश टंगी होने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों ने दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देख कर लग रहा था कि लाश करीब 3 से 4 दिन पूरानी है और मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल है। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शव कोपीएम के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान
एमआईजी इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात वह खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गए थे। परिजनों ने देर रात में देखा तो वह फंदे पर लटके हुए मिले। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सुरेश सिंह (65) नि. गोटू की चाल मालवा मिल है। उनका रिश्तेदार नीतीश उन्हें अचेत हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। परिजनों के अनुसार सुरेश ड्राइवर थे। परिजन फिलहाल किसी भी तरह की परेशानी की बात से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
जंगल में पेड़ पर टंगा मिला शव
- 15 Jul 2021