पन्ना। जिले के जंगल में प्रेमी-प्रेमिका के कंकाल मिले हैं। दोनों ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला जिले के अजयगढ़ थाना इलाके के मौहारी गांव का है। किसी चरवाहे ने हनुमतपुर चौकी में खबर की कि बिलाही के जंगल में नाले के पास दो लोग पेड़ से लटके हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि मौहारी गांव की एक महिला और पुरुष 25 जुलाई से लापता हैं। पुलिस ने परिजन को बुलाया, जिन्होंने मृतकों की शिनाख्त मौहारी निवासी सुंदर सिंह (38) और गंगोत्री (42) के रूप में की। दोनों की अलग-अलग जगह शादी हुई थी।लंबे अर्से से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।
राज्य
जंगल में मिले प्रेमी-प्रेमिका के कंकाल
- 03 Aug 2021