गंभीर एवं एनडीपीएस एक्ट के अपराधों की बेहतर विवेचना के लिए आयोजित कार्यशाला में दिए टिप्स
इंदौर। अपराधों में हर स्तर पर बारीकी से जांच होनी चाहिए, इसमें थोड़ी सी चूक भी अपराधी के बचाव में सहायक हो सकती है। सभी प्रकार के अपराधों एवं महिला अपराधों में डिजिटल व वैज्ञानिक साक्ष्य अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, अत: इन्हें सहेजने व अपराधों की विवेचना में इनका प्रयोग करने में पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए तथा जांच के दौरान सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिये।
उक्त बात पुलिस उपायुक्त इंदौर ज़ोन-3 श्री पंकज पाण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी ने बुधवार को अपराधों में त्वरित कार्यवाही व विवेचना को बेहतर व गुणात्मक तरीके के करने संबंधी पलासिया स्थित आयुक्त कार्यालय सभागृह में आयोजित कार्यशाला में कही।
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मु यालय सीमा अलावा सहित नगरीय पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्तगण की उपस्थिति में सभी थानों में नए उपनिरीक्षकों को विभिन्न अपराधों, मर्ग जांच एवं एनडीपीएस एक्ट के अपराधों की और बेहतर विवेचना तथा डीजिटल साक्ष्यों की उपयोगिता एवं महत्व और अनुसंधान में इनका उपयोग किस प्रकार किया जाए इसके संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। दोनों पुलिस अधिकारियो द्वारा विवेचना अधिकारियों को विभिन्न अपराधों की केस स्टडी के माध्यम से अनुसंधान की बारिकियों का प्रेक्टिकल नॉलेज देकर, प्रशिक्षणार्थियों के कई डाउट्स का बड़े ही रोचक ढंग से निराकरण किया गया।
इंदौर
जांच में थोड़ी सी चूक का फायदा उठा लेते हैं अपराधी
- 12 Oct 2023