Highlights

वाराणसी

ज्ञानवापी केस- आज अहम दिन, हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने रखा बंद, जुमा की नमाज में उमड़ेगी भीड़

  • 02 Feb 2024

वाराणसी। ज्ञानवापी केस में शुक्रवार का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। व्यास की के तहखाने में विग्रह की पूजा की अनुमति देने के वाराणसी जिला अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यहां दिन में १२ बजे सुनवाई होगी। हाई कोर्ट के फैसले पर पूरे देश की नजर है।
इस बीच, व्यास जी के तहखाने में पूजा का आज दूसरा दिन है। बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने बंद का आह्वान किया है। इंतजामिया कमेटी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर सभी मुस्लिमों से अपील की गई है कि वे आज अपनी दुकानें बंद रखें और जुमे की नमाज पढ़ें।
आशंका जताई जा रही है कि आज जुमे की नमाज में भारी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं। इस तरह दोनों पक्षों का आमना-सामना हो सकता है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
हिंदू पक्ष ने दायर की कैविएट
इस बीच, हिंदू पक्ष की ओर से भी हाई कोर्ट में कैविएट दायर की गई है। हिंदू पक्ष का कहना है कि उन्हें सुने बगैर हाई कोर्ट कोई फैसला न दे।