Highlights

इंदौर

जेठ ने की मारपीट

  • 08 Apr 2023

इंदौर। एक महिला के साथ उसके जेठ ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरती पति कमलेश वर्मा (33) निवासी ग्राम अरनिया की शिकायत पर खुड़ैल पुलिस ने उसके जेठ बंटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति को समझा रही थी कि शराब मत पिया करो। इसी बात पर पति कमलेश से विवाद हो गया। वहां जेठ बन्टी आया और उनके साथ में गाली-गलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो पीट दिय। जेठ ने धमकी दी कि अगर फिर झगड़ा किया तो जान से मार दूंगा। इसी प्रकार खजराना में भी शराब के लिए मारपीट हो गई। सागर चौहान निवासी न्याय नगर एक्स. की शिकायत पर पुलिस ने आकाश और विकास के खिलाफ केस दर्ज किया है। सागर ने कि वह अपने दोस्तों के साथ मैदान में खड़ा हुआ था। तभी आरोपी वहां पर आए और उससे शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर मारपीट कर ईंट मार दी।