Highlights

विविध क्षेत्र

जीतने की चुनौती तो है... लेकिन उनका नाम भी मधु वर्मा है...!

  • 07 Nov 2023

DGR@ एल.एन. उग्र

जी हां मधु वर्मा... इंदौर शहर की राजनीति के लिए... कोई नया नाम नहीं है...मधु वर्मा राजनीति और इंदौर के... पुराने खिलाड़ी हैं... शहर की राजनीति से उनका पुराना नाता है... शहर के लिए मधु वर्मा एक बड़ा तथा स्थापित नाम है... और आम रूप से स्वीकार भी किया जाता है...। साफ-साफ राजनीति के लिए भी... उन्हें जाना जाता है...। फिलहाल वे राऊ विधानसभा से... भाजपा के उम्मीदवार हैं... उनके सामने तेज तरार... वर्तमान विधायक तथा पूर्व मंत्री... जीतू पटवारी हैं... जो मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं... और मधु वर्मा के सामने हैं... जीतने की चुनौती तो है... लेकिन वह स्वयं यह व्यक्त करते हैं कि... जीत आसान है... जीत होगी ही सही... वह इसलिए भी की... एक तो उन्हें अपने क्षेत्र में... काम करने का ,मतदाताओं से मिलने का,पर्याप्त समय मिला है... क्योंकि भाजपा ने... समय से पहले ही... उम्मीदवारों की घोषणा की थी...उनमें मधु वर्मा भी एक नाम था... खैर  वर्तमान में मधु वर्मा... संपर्क अभियान में व्यस्त थे... सहज रुप से वे सभी से...समान रुप से मिलने के लिए भी... उनको पहचाना जाता है...। क्षेत्र की समस्या के बारे में वह बताते हैं कि... लोगों ने विधायक की उदासीनता के कारण... मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने का बताया... इस पर उन्होंने समस्याओं को हल करने का... प्राथमिकता से प्रयास किया जाएगा...यह कहा...।
साथियों की टीम को... पूरा भरोसा है जीत का... और सरकार भी भाजपा के...बनने का विश्वास है... तो मधु भैया अच्छी पोजीशन में होंगे...और समस्या हल भी होगी...। उन्होंने जनता को आगाह भी किया... और कहा कि अब वक्त आ गया है... जब विधायक जी से पिछले 10 वर्षों का... हिसाब मांगा जाए...उनके दावे और विकास के वादों की... उम्मीद एकदम झूठा निकली...। जनसंपर्क के दौरान ऊर्जा से  ओत प्रोत...मधु भैया में जीत की उम्मीद... और जोश देखने को मिला...।
जनता आपको चुनेगी ऐसा आप मानते हैं. ..इस पर उनका जहां तक में समझता हूं... यह मत लगा की... जनता के विश्वास और उनके विश्वास को... निश्चित रूप से अपने क्षेत्र में कार्य... और विकास के माध्यम से सफलता प्राप्त होगी... इसी आधार पर उन्होंने अपना लक्ष्य ही...क्षेत्र के विकास को बनाया है... मधु वर्मा जनसंपर्क के दौरान... आम आदमी से मतदाताओं से बड़े... आदर भाव से मिल रहे हैं... यही उनकी सफलता के लिए... आधार भी बनेगा... ऐसा मेरा मानना है...।  राजनीति में कब क्या हो जाए... इसकी कोई संभावना नहीं होती है... फिर भी कहा गया है... आशा से आकाश थामा है... तो निश्चित रूप से मधु वर्मा जी के पास लक्ष्य बड़ा है... और जनता का विश्वास उनके साथ है...जनता के विश्वास के आधार पर ही... उन्हें सफलता मिलेगी...। जनसंपर्क में कार्यकर्ताओं का उत्साह भी अत्यधिक है... कई ऐसे कार्यकर्ता है...जो निस्वार्थ भाव से... मधु वर्मा जी के जनसंपर्क में... अपनी सेवाएं दे रहे हैं...उन सब की सेवाएं और मेहनत व्यर्थ ना होगी... ऐसे ही सारे कार्यकर्ता कामना करते हैं...।
शेष फिर