रीवा। जिले के जनेह थाना अंतर्गत पपौरा गांव में सरपंच पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। पुलिस की मानें तो 28 जुलाई की रात रोजाना की तरफ जीतेन्द्र िंसंह घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित पोल्ट्री फार्म में सो रहे थे। सुबह परिजन पहुंचे तो जली हुई लाश मिली। इसके बाद परिजनों ने जिंदा जलाने का आरोप लगाया। हालांकि पीएम रिपोर्ट में हत्या नहीं बल्कि हादसा निकला है।
बता दें कि हादसे वाले दिन मृतक के पार्टनर दीपक सिंह ने कहा था कि पोल्ट्री फार्म हाउस से चार लोगों को भागते देखा है। इस मामले की पुलिस ने जांच की तो चारों लोगों की लोकेशन घटनावाली रात यूपी में मिली। वहीं चार अन्य लोगों को फंसाने के लिए परिजनों ने चुनावी रंजिश का नाम लिया। उसने पूछताछ की गई तो फर्जी कहानी निकली थी। जब पुलिस ने दीपक सिंह का मोबाइल चेक किया तो उसमे कई अहम रिकॉर्डिंग मिली है।
ऐसी होगी एसआईटी टीम
एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि सरपंच पति की मौत की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन एसआईट टीम गठित की है। इस टीम को लीड मउगंज एएसपी विवेक कुमार लाल करेंगे। उसके साथ एसडीओपी समरजीत सिंह, साइबर सेल प्रभारी वीरेन्द्र पटेल, एसएफएल के डॉ. आरपी शुक्ला, निरीक्षक ओपी तिवारी, उपनिरीक्षक अरविंद राठौर, उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी, उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल और उपनिरीक्षक गीतांजलि सिंह को शामिल किया गया है। यह टीम सरपंच पति की मौत से संबंधित हर बिंदुओं का जांच प्रतिवेदन तैयार करेगी।
राज्य
जिंदा जलाने का आरोप, पीएम रिपोर्ट में निकला हादसा
- 08 Aug 2022