छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना के भानादेही में पिछले दिनों 23 साल के प्रदीप पिता पंचू यादव का शव मिला था, जिसके मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल प्रदीप की हत्या उसी के दो दोस्तों ने जादू टोने का शक और अनैतिक कृत्य के के चलते कर दी थी। तथा उसका शव नग्न हालत में मोक्ष धाम के पास फेंक दिया था। जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले की जब गहरी छानबीन की तो सारे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को घर से लापता प्रदीप पिता पंचू यादव का शव 21 जुलाई की सुबह भानादेही मोक्षधाम के समीप मिला था। वह नग्न हालत में था। उसके कपड़े और चप्पल अलग-अलग स्थानों पर मिले मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने प्रदीप कि कुछ करीबियों से सघनता से पूछताछ की थी जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाया।
दोस्त ही निकले हत्यारे
पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रदीप के दोस्त 21 वर्षीय प्रमोद उर्फ बंटी पिता हरीराम अहके और 25 वर्षीय नेमेन्द्र पिता सुखचंद परतेती को पूछताछ के आधार पर पकड़ा था पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि प्रदीप पर जादू टोने का संदेह था और उसके अनैतिक कृत्य से वह परेशान था। जिसके कारण 17 जुलाई को उसने योजनाबद्ध तरीके से प्रदीप को मोक्षधाम के समीप बुलाया और अपने साथी नेमेन्द्र के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया । हत्या के बाद उन्होंने मक्के के खेत से लगे नाले में शव फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
राज्य
जादू टोने के शक में दोस्त की बेरहमी से हत्या
- 24 Jul 2021