जबलपुर. जबलपुर जिले में एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों को मृतक पर जादू टोना कराने का शक था. घटना जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत आने वाले रैयाखेड़ा गांव की बताई जा रही है. जहां खेत की रखवाली करने वाले एक बुजुर्ग की गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. मृतक का शव लहुलुहान हालत में सड़क के किनारे पड़ा मिला. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया.
जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल मृतक किसान नेतराम चौधरी के पुत्र राम सिंह ने बताया की उसके पिता ऑर्डनेंस खमरिया फैक्ट्री में पदस्थ थे. 2011 में रिटायर होने के बाद वह घर की खेती किसानी कर रहे थे. नेतराम के गेहूं की फसल कटाई के बाद गांव के पास ही खलिहान में रखी हुई थी. वह रोजाना फसल देखने के लिए खलिहान जाते थे. बीती रात में भी मृतक अपने घर से गांव के पास ही खलिहान गए थे. लेकिन कुछ ही देर बाद नेतराम खून से लथपथ होकर रोड के किनारे पड़ा हुआ था.
चौकीदार ने परिजनों को दी मामले की जानकारी
खेत में काम करने वाले चौकिदार ने जैसे ही नेतराम को देखा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. शरीर पर धारदार हथियार से हमले की चोट के निशान थे. तभी देखा कि पास खेत में गांव के ही रिश्ते का भतीजा और चाचा के साथ दो अन्य लोग भाग रहे थे. इसके बाद परिजन मृतक को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बहरहाल हत्या की सूचना मिलते ही माढ़ोताल पुलिस सहित भारी पुलिस बल एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. हत्या किन कारणों से की गई है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके पिता की हत्या जादू टोने और अंधविश्वास के चलते की गई है. जबकि उनके पिता ऐसे किसी भी काम में लिप्त नहीं थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जबलपुर
जादू-टोने के शक में वृद्ध को उतारा मौत के घाट, सड़क किनारे खून से लथपथ मिला शव
- 20 Apr 2022