Highlights

इंदौर

जानलेवा हो रहे पिकनिक स्पाट ...!

  • 24 Jul 2023

सेल्फी और फोटोग्राफी और लापरवाही के चलते  डाल रहे जोखिम में जान
इंदौर। इंदौर के आसपास स्थित पिकनिक स्थल में से कुछ ऐसे भी है, जहां हर साल हादसे होते हैं। देखा जाए तो ये पर्यटन स्थल ऐसे भी हैं, जो खतरे से खाली नहीं है। यहां पर कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। सख्ती और प्रतिबंध के बावजूद कुछ पर्यटक मौज मस्ती के चलते और सेल्फी व फोटोग्राफी के चक्कर व लापरवाही के कारण अपनी जान जोखिम डालते हुए खतरनाक जगहों पर पहुंच जाते हैं और कई बार मौत का शिकार भी हो जाते हैं।
मानसून में जुलाई से लेकर दिसंबर तक इन पिकनिक स्पॉट पर हर शनिवार-रविवार को हजारों की संख्या में सैलानी आते है। ग्रामीण भी चाय, भजिये भुट्टे, फल, खिलौने आदि की दुकाने लगाकर अपनी कमाई करते है। जामगेट, पातालपानी, चोरल, सीतला माता फॉल आदि जगहों पर सैकड़ो परिवार इन छह महीनों तक जमकर कमाई करते है।
शहर के आसपास महू, बडग़ोंदा, खुड़ैल सहित अन्य स्थानों पर कई पर्यटन स्थल सुखद अहसास कराते है, वहीं कुछ स्थल ऐसे भी है, जहां अने लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पातालपानी- झरने के मुहाने पर पर्यटक सेल्फी के चक्कर में पहुंच जाते है। पेर फिसलने और अचानक पानी बढऩे से सीधे खाई में गिरने का डर बना रहता है। 2011 में भी कुछ लोग पानी के तेज के चलते खाई में गिर गए थे, हादसे में सभी की मौत हो गई थी। तीन वर्ष पहले एक युवती सेल्फी के चक्कर में झरने के मुहाने से गिर गई थी।
अचानक पानी बढऩे से बाहर नहीं आ पाते
इंदौर- खंडवा रोड स्थित चोरल नदी प्रमुख पिकनिक स्पॉट है। यहां बारिश के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक आते है, जो बीच नदी में जाकर फोटोग्राफी करते है। नदी में अचानक पानी बढऩे पर्यटक बाहर नहीं निकल पाते है। यहां कई लोग इस तरह अपनी जान गवां चुके है। मेहंदी कुंड और बामनिया कुंड में भी नहाने के उतरे कई लोग अपनी गंवा चुके है।  
हादसे रोकने धारा 144 लागू
इंदौर के आसपास पर्यटन स्थलों पर लगातार भीड़ बढ़ती चली जा रही है, जहां अब हादसों को रोकने के लिए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही कलेक्टर इलैया राजा टी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद अब जिले के पिकनिक स्पॉट पर भीड़ बढऩे लगी है, जहां हादसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इंदौर में बारिश के दिनों में पिकनिक स्पॉट पर बढ़ती भीड़ और भीड़ के चलते बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर द्वारा सभी पिकनिक स्पॉट पर धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही आने वाले समय में तेज बारिश और नदी के उफान को देखते हुए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं, जिसमें वीकेंड पर पुलिस पेट्रोलिंग के साथ अनाउंसमेंट की भी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा की, पिकनिक स्पॉट पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए वीकेंड पर जहां एक ओर अनाउंसमेंट करवाया जाएगा। साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है।
चिकने पत्थरों से फिसलन का डर
खास तौर पर शनिवार और रविवार को यहां बडी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. क्योंकि बच्चे, बड़े सभी लोग यहां आकर सेल्फी लेने और रमणीय स्थलों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए आतुर होते हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण उग आई घास और चिकने पत्थरों पर से फिसलन का डर भी उतना ही ज्यादा होता है।
एसडीआरएफ बल तैनात
पातालपानी में सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ बल तैनात किया गया है। जहां यह टीम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं। इसके साथ ही पुलिस की ओर से यहां पर फ्लैक्स पर नोटिस भी लगाए गए हैं, ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो। लोगों को खतरे वाले स्थान पर भी जाने नहीं दिया जा रहा है। खतरे के चलते मेहंदी कुंड और बामनिया कुंड में किसी को भी जाने नहीं दिया गया. दरअसल, ये दोनों पर्यटन स्थल जंगल में हैं और इन दिनों यहां पर वन्य जीवों का खतरा बना रहता है।  
अब तक 65 गंवा चुके हैं जान
पातालपानी सहित महू के चोरल डैम व आसपास पिछले दस सालों में 65 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। पातालपानी में वर्ष-2011 में एक परिवार के चार लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इस साल भी यहां बुधवार को हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले वर्ष-2007 में आईआईएम के छात्र-छात्रा चोरल नदी पर चट्टानों पर बैठे थे और जलस्तर बढऩे से दोनों बह गए थे। फिर भी लोग हादसों से सबक नहीं लेते हैं।
यह है शहर के पिकनिक स्पॉट
1 पातालपानी का झरना 2 कालाकुंड घाटी 3 अम्बाझार 4 जूनापानी 5 रालामंडल 6 देवगुराडिय़ा 7 जोगिया भडक़ 8 काली किराय 9 जानापाव 10 चिडिय़ा भडक़  11 गिडिया खोह 12 गुलावत 13 तिंछा फॉल 14 मोहाड़ी फॉल 15 मेहंदी कुंड 16 बामनिया कुंड 17 चोरल डेम 18 जाम गेट
बाक्स ...
फिर दो युवक डूबे, एक का शव 8 घंटे बाद मिला
 हत्यारी खोह में पिकनिक मनाने पहुंचे थे युवा
परिजनों से झूठ बोलकर हत्यारी खोह में पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवा डूब गए। दोनों दोस्तों के शव को तलाशते हुए पुलिस को एक का शव 8 घंटे बाद मिला। दूसरे दोस्त के शव की तलाशी की जा रही है। कंपेल चौकी प्रभारी सत्येंद्रसिंह सिसोदिया ने कहा कि रोहित पिता किशन निगम निवासी चौहाननगर और सुमित पिता राकेश कोगे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। सुमित 11वीं और रोहित 12वीं में पढ़ता था।एसआइ के मुताबिक इन दिनों शहर के युवक-युवतियां पिकनिक मनाने ज्यादा आते हैं। रविवार को पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। युवकों को रोक कर उठक बैठक लगवाई गई थी। रोहित-सुमित पुलिस को चकमा देते हुए करीब दो किमी दूर से हत्यारी खोह में पहुंच गए। पहले चारों दोस्तों ने सेल्फी ली और झरने के पास रील बनाई। उसके बाद में रोहित व सुमित नहाने कुंड में चले गए और भंवर में फंस कर गहरे पानी में डूब गए।  दोस्तों को डूबता देख साथियों ने ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आठ घंटे बाद रोहित का शव निकाला गया। शव करीब 1000 फीट उपर लाने में मशक्कत करना पड़ी। देर रात शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। सुमित के लिए सुबह सर्चिंग की जा रही है।