मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने प्रतियोगिता में जानवर की आवाज़ निकालने को कहे जाने की आलोचना होने पर इंडिया टुडे से बात की है। उन्होंने कहा, "आपको यह अनुचित क्यों लगता है? सौंदर्य प्रतियोगिताओं का मतलब परफेक्शन नहीं होता।" बकौल हरनाज़, "मुझे खुशी है कि (होस्ट) स्टीव हार्वे ने...मुझसे ऐसा सवाल पूछा...कि मैं मंच पर खुद को व्यक्त कर सकी।"
मनोरंजन
जानवर की आवाज़ निकालने को कहे जाने पर बोली हरनाज, खुशी है कि मुझसे यह सवाल किया गया
- 27 Dec 2021