Highlights

मनोरंजन

जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी ऐंबर हर्ड के खिलाफ जीता मानहानि का मुकदमा

  • 02 Jun 2022

अभिनेता जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी ऐंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीत लिया है। ज्यूरी ने हर्ड को मानहानि का दोषी करार देते हुए डेप को कुल $15 मिलियन भुगतान करने का आदेश दिया है। हर्ड के द वॉशिंगटन पोस्ट के लेख में खुद को 'घरेलू हिंसा का शिकार' बताने को लेकर डेप ने मुकदमा दायर किया था।