इन्दौर । पुलिस थाना हीरानगर पर मंगलवार को फरियादिया महिला ने सूचना दी की मेरे पति रमेश (परिवर्तित नाम) उम्र 41 साल ने वाटसएप पर मैसेज लिखकर भेजा है की मैं परेशान होकर जान दे रहा हूँ। उक्त सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया।
पुलिस टीम ने आत्महत्या की आशंका के चलते एमआर 10 ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी तरफ जाकर देखा तो एक आदमी रेलवे पटरी पर अनमने मन से बैठा दिखा, जो ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था। हीरा नगर थाने लाकर काऊसलिंग की गई। उसने बताया कि शराब की लत नहीं छोड़ पाने के कारण उसने आत्महत्या करने की ठानी और उसने अपनी पत्नी को एक पत्र लिखकर व्हाट्सएप किया। हीरानगर पुलिस टीम की तत्परता पूर्वक कार्रवाई से इस व्यक्ति को आत्महत्या करने से पहले ही बचा लिया गया। रमेश (परिवर्तित नाम) के परिवार वालों ने पुलिस टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। रमेश ( परिवर्तित नाम) ने भी भरोसा दिलाया कि आगे से वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा।
इंदौर
जान देने पटरी पर बैठा, पुलिस ने बचाया
- 06 Oct 2021