हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं। ब्लॉकबस्टर मशीन टॉम क्रूज ने कई बार फिल्मों के लिए अपनी जान खतरे में डाली हैं और हाल ही में वह फिर एक बार कुछ ऐसा ही करते नजर आए। टॉम क्रूज का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक जहाज के ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं।
टॉम क्रूज के पास ही जहाज के बड़े-बड़े पंखे चल रहे हैं और वह इसके ऊपर खड़े होकर कैमरा को स्पीच दे रहे हैं। टॉम क्रूज बता रहे हैं कि वह ये स्टंट अपनी अपकमिंग फिल्म Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One के लिए कर रहे हैं। वह वीडियो में बताते हैं कि वह इस स्टंट को करने के लिए कितने एक्साइटेड हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
जान हथेली पर लेकर टॉम क्रूज ने किया हैरतअंगेज स्टंट
- 06 Sep 2022