Highlights

इंदौर

जॉब के लिये निकला था युवक, कुंए में मिला शव

  • 10 Sep 2024

मोबाइल की घंटी बजती रही,राहगीर ने दी परिवार को सूचना
इंदौर। चंदन नगर इलाके में रहने वाले एक युवक का शव कुएं में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजकर सुसाइड और हादसे के एंगल पर जांच शुरू की है। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक राहुल (30) पुत्र नवलसिंह कुशवाह निवासी धरनावद का शव मंगलवार सुबह कुएं में पड़ा मिला।
परिवार के लोगों ने बताया कि वह सोमवार को काम का कहकर निकला था। लेकिन घर नहीं लौटा। पूरी रात परिवार के लोग उसे कॉल करते रहे। लेकिन फोन उसने फोन रिसीव किया। मंगलवार अल सुबह वहां से गुजर रहे राहगीर ने मोबाइल बजता देख।
कॉल रिसीव किया तो परिवार को कुएं के यहां पर मोबाइल पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिवार ने बताया कि राहुल एक आटा मिल में काम करता था।