Highlights

मनोरंजन

जुबिन नौटियाल का राम भजन, पीएम मोदी के दिल को छुआ, सोशल मीडिया पर किया शेयर

  • 05 Jan 2024

जुबिन नौटियाल और पावल देव की मखमली आवाज से सजा राम भजन 'मेरे घर राम आये हैं' आजकल खूब सुना जा रहा है. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं और इस खास मौके के इंतजार में देशभर का माहौल राममय होता जा रहा है. ऐसे में भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा जुबिन का भजन जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है. इस भजन में उनके साथ पायल देव की भी आवाज है और इसके बोल लिखे हैं गीतकार मनोज मुंतशिर ने.
इस गीत की लोकप्रियता का जादू ऐसा है कि अब प्रधानमंत्री मोदी पर भी इसकी धुन का जादू हो गया है. प्रधानमंत्री के ऑफिशियल हैंडल से, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इस भजन की प्रशंसा की गई है. 
पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, 'भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है. राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…'. पोस्ट के साथ पीएम के हैंडल से भजन का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया गया ताकि और लोग भी इस तक पहुंच सकें. 
साभार आज तक