Highlights

राज्य

जिम्मेदारों को नहीं थी परवाह, पुलिस ने भरवाए हाइवे के गड्ढे

  • 27 Jul 2021

इटारसी (होशंगाबाद) आमतौर पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठते रहते हैं। कम ही होता है जब पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आता हो। इस तरह का एक प्रयास पथरौटा पुलिस ने किया है। जिसकी सभी सराहना कर रहे है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश में हुए गड्डो की वजह से रोजाना हादसे हो रहे थे। सड़क की बदहाली को लेकर जब जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो पथरौटा पुलिस ने रविवार को मलबा लेकर पूरी सड़क के गड्ढे बन्द कराए। थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया कि हाइवे पर रोजाना हादसे हो रहे थे। आम जनता की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने मलबे और वाहन का इंतजाम कराया और जर्जर हिस्से में मलबा डाला गया है। आम जनता की सुरक्षा के साथ पुलिस ने इस मामले में भी अपना कर्तव्य निभाकर मिसाल पेश की। तत्कालीन लोनिवि मंत्री सरताज सिंह के कार्यकाल में इस मार्ग का मप्र सड़क विकास निगम ने निर्माण किया था। पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से इस मार्ग का डामरीकरण नहीं हो सका। बारिश के बाद इस मार्ग की हालत खराब हो गई है। सड़क पर करीब पांच किमी के हिस्से में सीपीई गेट के पास डेढ़ से दो फिट गहरे गड्ढे होने से रोजाना हादसे हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई समेत किसी भी महकमे ने आज तक इस मार्ग के निर्माण की जिम्मेदारी नहीं ली। जिसके बाद पुलिस को इस सड़क के मेंटनेंस का काम करना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने वर्दी पहनकर ही मलबा समेटकर सड़क पर फैलाया। पुलिस के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं जिम्मेदार अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस ने काम अच्छा किया है लेकिन, हम इस मामले में जिम्मेदार अफसरों को भी नोटिस जारी करेंगे।