Highlights

खेल

ज्योति ने ब्रिटेन में 100 मीटर बाधा दौड़ 13.11 सेकंड में पूरी की

  • 24 May 2022

नई दिल्ली। भारत की ज्योति याराजी ने ब्रिटेन में आयोजित लोगबोरो अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में दो हफ्ते से कम समय में दूसरी बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।  आंध्र प्रदेश की 22 साल की धावक ने रविवार को 13.11 सेकंड में दौड़ पूरी की और 13.23 सेकंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो 10 मई को लिमसोल में साइप्रस अंतरराष्ट्रीय मीट के दौरान बनाया था।  तब ज्योति ने 2002 में बने अनुराधा बिस्वाल के 13.38 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। ज्योति के पिता सूर्यनारायण सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि मां कुमारी घरेलू सहायिका है।
पिछले माह की दौड़ को माना गया था अमान्य
ज्योति ने पिछले महीने कोझिकोड में फेडरेशन कप में 13.09 सेकंड का समय निकाला था लेकिन हवा की गति प्लस 2.1 मीटर प्रति सेकंड होने से उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि वैध सीमा प्लस 2.0 मीटर प्रति सेकंड है। ज्योति ने 2020 में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी 13.03 सेकंड का समय निकाला था, लेकिन उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने टूर्नामेंट में उसकी जांच नहीं की थी और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का कोई तकनीकी प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था ।
साभार अमर उजाला