Highlights

इंदौर

ज्योति बाई फूले प्रतिमा पर पथराव करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस

  • 28 Oct 2024

इंदौर। मूसाखेड़ी चौराहे पर लगे ’योतिबा फुले की प्रतिमा पर पत्थर फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। घटना पुरानी बताई जा रही है लेकिन वीडियो वायरल होते ही आजाद नगहर पुलिस तुरंत हरकत में आई और प्रतिमा पर पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों को गिर तार कर उनके जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था।  
 डीसीपी विनोद मीना ने बताया कि, ’योतिबा फुले की प्रतिमा को कुछ लडक़ों ने पत्थर फेंककर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के कुछ घंटो के भीतर ही आजाद नगर पुलिस ने युवकों को गिर तार भी कर लिया। डीसीपी मीना का के मुताबिक, प्रतिमा पर पत्थर फेंकने के मामले में शुभम पुत्र पूरन सिंह मेहता निवासी इदरीस नगर, राहुल पुत्र कन्हैयालाल, जय सूर्यवंशी पुत्र दिनेश और सोहन पुत्र जयराम राठौर पर भारतीय न्याय सहिंता बीएनएस 202& के अंतगर्त 298 में कारवाई कर गिर तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने गिर त में आए बदमाशों का जुलूस निकालकर उन पर डंडे बरसाए। गिर त में आए आरोपी कान पकडक़र माफी मांगने के साथ ही  भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं करने की गुहार लगाते  रहे। टीआई नीरज मेढा ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाले बदमाशों को जेल भी पहुंचाया गया है।