Highlights

इंदौर

जुलाई के पहले हफ्ते आधा इंच भी नही हुई बारिश

  • 08 Jul 2024

इंदौर। जुलाई में इंदौर को तर करने वाला इस माह का पहला हफ्ता रुखा ही बीता। एक हफ्ते में रोज बादलों का दौर रहा। हफ्ते में सिर्फ चार दिन कुछ मिनटों तक बारिश हुई। स्थिति यह रही कि इस हफ्ते आधा इंच भी बारिश नहीं हुई।
इस सीजन में अब तक 4 इंच ही बारिश हुई है जबकि पिछले साल 7 जुलाई तक 9 इंच बारिश हो चुकी थी यानी इस बार आधे से भी कम। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश के आसार हैं।
इस बार 2 जुलाई को सबसे ज्यादा 4.8 मिमी बारिश हुई थी जबकि हफ्ते की कुल बारिश सिर्फ 11 मिमी ही हुई। जून में 4 इंच बारिश हुई थी। इन दिनों दिन का तापमान 30 (-2) डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 23 (0) डिग्री के करीब बना हुआ है। अभी तापमान में गिरावट जरूर है लेकिन उमस बनी हुई है। रविवार को भी उमस ने काफी सताया।
अभी इस सीजन की बारिश के 85 दिन बाकी हैं जबकि कोटा 37 इंच का है। इस लिहाज से इंदौर को अभी 33 इंच पानी की दरकार है। जुलाई में औसत बारिश 12 इंच होती है। पिछली बार तो 17 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। जुलाई 2013 में तो 22 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्र ने बताया कि नार्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सिस्टम सर्कुलेशन है। नार्थ मप्र से नार्थ ईस्ट मप्र की ओर अभी काफी बादल हैं। इंदौर में अभी तेज या भारी बारिश के संकेत नहीं है। अभी दो तीन दिन बादलों के छाने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।