13 दिन की रिमांड पर, कोर्ट में बोलीं- ट्रेजरी वालों को बचाकर मुझे फंसाया
उज्जैन । केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के गबन कांड में अधीक्षक पद से हटाई गईं उषा राज को जेल विभाग ने सोमवार को निलंबित कर दिया। कर्मचारियों की भविष्य निधि के 15 करोड़ गबन में जेल प्रहरी रिपुदमन सिंह व उषा राज समेत पांच आरोपी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी को भैरवगढ़ पुलिस ने सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया। यहां 13 दिन के रिमांड का सुनते ही उषा राज मीडिया के सामने रो पड़ी। पुलिस पर बिफरते हुए आरोप लगाया मुझे फंसा दिया व ट्रेजरी वालों को बचा लिया।
पूर्व जेल अधीक्षक और गबन कांड का मास्टर माइंड जेल प्रहरी रिपुदमन अब 8 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे। गिरफ्तार दो सटोरिए रोहित चौऋषिया, हरीश गेहलोत व भैरवगढ़ निवासी रिंकू माद्रे का 31 मार्च तक का रिमांड मिला है। सीएसपी अनिल मौर्य ने बताया गबन से संबंधित जो दस्तावेज पूर्व अधीक्षक व जेल प्रहरी के यहां से जब्त हुए, उनके संदर्भ में पूछताछ व जिन खातों में गबन का पैसा ट्रांसफर हुआ, उसे लेकर जानकारी जुटाना है। सीएसपी मौर्य ने बताया गबन में जेल के दो सिपाही धर्मेंद्र लाेधी व शैलेंद्र सिकरवार फरार हैं, इन्हें भी जल्द पकड़ लेंगे, कुछ सुराग मिले हैं। केस में चार नए आरोपी और एक-दो दिन में बढ़ने वाले हैं, जो निजी व्यक्ति हैं और इनके खातों में रुपए का ट्रांसफर हुआ है।
उज्जैन
जेल गबन कांड में उषा राज व जेल प्रहरी निलंबित
- 28 Mar 2023