बारातियों जैसा आदिवासियों का हुआ स्वागत सत्कार
इंदौर। जनजाति महासम्मेलन के लिए भोपाल जाने के पूर्व मालवा क्षेत्र के बड़ी संख्या में आदिवासी पहुंचे इंदौर। इंदौर में 13 स्थानों पर इन्हें ठहराने के लिए की गई हैं व्यवस्थाएं । नेहरू स्टेडियम में बनाए गए स्वागत केंद्र पर आदिवासियों का गुलदस्ता और उपयोगी सामग्री देकर स्वागत किया गया। यहां व्यवस्था के प्रभारी नगर निगम अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर हैं। उपायुक्त अरुण शर्मा झोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदौरिया पीआरओ राजेंद्र गरोठिया, वीरेंद्र उपाध्याय ने आदिवासियों को व्यवस्थित ठहराने की व्यवस्थाएं देख रहे है। श्री राजनगांवकर ने बताया कि यहां लगभग 700 आदिवासियों के ठहरने की लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। वही आदिवासियों ने कहा कि वह सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से खुश हैं। अभी तक 68 बसों के द्वारा 19,38 वनवासी बंधु इंदौर में आ चुके हैं। इन्हें पूर्व से तय स्थानों पर रुकवाया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह सभी व्यवस्थाओं की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। सभी अपर कलेक्टर लगातार भ्रमण पर हैं और मौकों पर मौजूद हैं।
जनजातीय महा-सम्मेलन को लेकर इंदौर जिले में भी अपार उत्साह है। जिले से दो हजार जनजातीय नागरिक महा-सम्मेलन में शामिल होंगे। इन लोगों को 60 बसों से 15 नवम्बर की सुबह रवाना किया जायेगा। इन्हें भोजन के पैकेट भी दिये जायेंगे। बसों के साथ में प्रभारी अधिकारी और दल प्रभारी भी रहेंगे। इन्हें पेयजल के लिये पानी की बोतल भी पर्याप्त संख्या में साथ दी जायेगी। व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिये इंदौर में विभिन्न स्तरों में पर व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह जहां एक और लगातार समन्वय और मॉनिटरिंग के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी है, वहीं दूसरी ओर कंट्रोल रूम बनाकर भी लगातार निगरानी और समन्वय रखा जायेगा। प्रत्येक प्रतिभागी को पहचान के लिये पहचान पत्र भी दिये गये है।
इंदौर
जिला प्रशासन की आवभगत और स्वागत सत्कार को देखकर आश्चर्यचकित हुए आदिवासी
- 15 Nov 2021